JOB NEWS. विमानन कंपनियों में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। आईजीआई एविएशन सर्विसेज ने 1400 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। आप भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है।एयरपोर्ट की इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 21 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। इससे ऊपर योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं लोडर के लिए मैट्रिकुलेशन परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। इस पद पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन योग्य हैं। यदि अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए पात्र हैं, तो दोनों पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए परीक्षा शुल्क अलग-अलग देना होगा। इन पदों पर फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा किसी तरह का विमानन/एयरलाइन प्रमाणपत्र या डिप्लोमा नहीं मांगा गया है। ग्राउंड स्टाफ के लिए 10वीं पास आईटीआई वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता संबंधित ये जनकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेश से भी चेक कर सकते हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए 1017 और लोडर (केवल पुरुष) 429 पद यानी 1446 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत पर चढ़ी भैंस, उतारने के लिए बुलाई गई क्रेन, जमकर वायरल हो रहा Video
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18-30 साल और लोडर के लिए 20-40 वर्ष तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 25000 से 35000 रुपये अपेक्षित वेतन दिया जाएगा। वहीं लोडर को 15000 से 25000 तक सैलरी मिल सकती है। एयरपोर्ट की इस भर्ती चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी के कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इलके लिए अलग से कॉल लेटर जारी किए जाएंगे। लोडर के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा में सामान्य जागरुकता, योग्यता और तर्क, अंग्रेजी ज्ञान, विमानन ज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अवधि 90 मिनट की होगी। सभी सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। लोडर के लिए इंग्लिश विषय से सवाल नहीं आएंगे। इसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करते हुए एग्जाम सेंटर की जानकारी ध्यान से भरें।