JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने कई तकनीकी और चिकित्सा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 74 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवार को RCFL की आधिकारिक वेबसाइट rcfltd।com पर जाना होगा। इन पदों में ऑपरेटर (केमिकल ट्रेनी), जूनियर फायरमैन ग्रेड-III और नर्स ग्रेड-II जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है, लेकिन इन सभी के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई की हो और संबंधित क्षेत्र का अनुभव या डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
ये भी पढ़ें: ऋतिक की War 2 मचाएगी धूम…एक्शन-डांस से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी, 14 अगस्त को होगी रिलीज
ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी (रसायन) की डिग्री या केमिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। फायरमैन पद के लिए 10वीं पास और किसी फायर ट्रेनिंग सेंटर से प्रमाणपत्र जरूरी है। वहीं, नर्स पद के लिए जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। कुछ अन्य तकनीकी पदों के लिए बीएससी (फिजिक्स) और मैकेनिकल या इंजीनियरिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा मांगा गया है।
ये भी पढ़ें: एप या कॉल का झंझट नहीं… अब वॉट्सएप से बुक कर सकेंगे LPG सिलेंडर…जानें पूरा प्रोसेस
उम्र सीमा की बात करें तो ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना संबंधित नियमानुसार की जाएगी और आरक्षण नीति के तहत छूट भी दी जाएगी। अगर वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 60,000 प्रति माह तक वेतन मिलेगा, जो पद और योग्यता के अनुसार तय किया जाएगा।
वेतनमान अन्य सरकारी सुविधाओं के साथ मिलेगा, जो इस नौकरी को और भी आकर्षक बनाता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो हिस्सों में होगी। पहले भाग में विषय से जुड़े प्रश्न और दूसरे भाग में एप्टीट्यूड यानी सामान्य क्षमता से जुड़े प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। खास बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।