BIJAPUR NEWS. बीजापुर के आवापल्ली क्षेत्र के अंतर्गत तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा पूर्व से बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में केरिपु 229वीं बटालियन के तीन जवान घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, केरिपु की टीम आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर RSO ड्यूटी पर रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से सड़क किनारे प्लांट किया गया IED विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए।
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया है। जवानों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार IED ब्लास्ट में घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घायल दो जवानों को गंभीर चोट आयी है और एक जवान को मामूली चोट आई है। बहराल जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
बीजापुर में नक्सल मुठभेड़ में ती जवानों के घायल होने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन अनेक स्थानों पर जारी है।
तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल
बस्तर संभाग में पुलिस फोर्स के नक्सल ऑपरेशन के बावजूद नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते 30 मई को भी नक्सलियों के लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए थे। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया था। घटना बीजापुर जिले के मद्देड थाने क्षेत्र के ग्राम बदेपारा में हुई थी।
बताया जाता है कि नक्सलियों ने ये आईईडी पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिये लगाई थी, लेकिन जवानों की जगह ग्रामीण इसकी जद में आ गये। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के आस-पास बीजापुर जिले के दम्पाया एर्रागुफा पारा के तीन ग्रामीण नेशनल पार्क एरिया से होते हुए बदेपारा काम करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया है। प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं।