RAIPUR NEWS. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान, जवान संविधान सभा को संबोधित किया । सभा के पहले और सभा के दौरान भी तेज बारिश होती रही । बारिश के बावजूद साइंस कॉलेज मैदान में उमड़ी भारी भीड़ में कांग्रेस नेताओं को उत्साहित कर दिया । इस दौरान अलग-अलग गुटों के नेताओं और उनके समर्थकों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी देखने मिला ।


अलग-अलग गुटों के कार्यकर्ता अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाते नजर आए । एक वक्त ऐसा भी आया जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कहना पड़ा, कि सारा उत्साह चुनाव के लिए बचा कर रखें, उसी वक्त काम आएगा । NSUI और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, सचिन पायलट और मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के दौरान लगातार नारेबाजी करते रहे। सभी नेताओं ने भाषण के बीच में उन्हें शांत रहने कहा । दीपक बैज और सचिन पायलट खुद अपनी कुर्सी से उठकर कार्यकर्ताओं को चुप रहने को कहा ।

इधर जनसभा के बाद में राजीव भवन में उमड़ी कार्यकर्ताओं के भीड़ की वजह से बैठक के दौरान मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था । बैठक में शामिल होने पहुंचे वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और जिला अध्यक्षों को भी अंदर घुसने के लिए संघर्ष करना पड़ा। कुछ जिला अध्यक्षों ने तो इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की ।

दरअसलस, खरगे की सभा के बाद प्रदेश भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ राजीव भवन पहुंच गई । जहां पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल दो महत्वपूर्ण बैठकर ले रहे थे । राजीव भवन में हो रही कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और पीसीसी के एक्ट्रेंडिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश कार्यकारिणी, विधायकों, जिला अध्यक्षों को ही प्रवेश की अनुमति थी ।
भीड़ को देखते हुए राजीव भवन के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के विधायक द्वारिकाधीश और कई जिला अध्यक्ष पहुंचे तो उन्हें भी गेट में रोक दिया गया। जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की । भवन के अंदर घुसने को लेकर कई बार धक्कामुक्की की स्थिति निर्मित हुई। वहीं कांग्रेस भवन में उमड़ी भीड़ को देखते हुए शंकर नगर चौक से लेकर अशोक रतन जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था इसकी वजह से भी लोग परेशान हुए और नाराज़गी जाहिर जताई।