NEW DELHI NEWS. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के आदिवासी कांग्रेस नेताओं के साथ अहम बैठक की। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, मोहन मरकम, अनिला भेड़िया समेत कई आदिवासी विधायक उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़ें:घर में खून से लथपथ मिला महिला का शव, घर में अकेली रहती थी मृतक, सिर में गहरे चोट के निशान
बैठक में आदिवासी समुदाय के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों, जल-जमीन-जंगल, पेसा एवं वनाधिकार कानून तथा नेतृत्व विकास को लेकर रणनीति बनाई गई ।
राहुल गांधी ने आदिवासी समुदाय को “भारत के पहले मालिक” बताते हुए सजग नेतृत्व विकसित करने, युवा व शिक्षित आदिवासी वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर दिया । उन्होंने बैठक में कहा कि “हमें आदिवासी समाज के भीतर से ऐसा नेतृत्व खड़ा करना है, जो खुद बोले, समाज की भाषा बोले और देश के सामने सच्चाई रखे”।
कई छत्तीसगढ़ी नेताओं ने अपनी चिंताएं बताई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम व अनिला भेड़िया समेत कई विधायक ने आदिवासी अधिकारों और जमीन-विरोधी नीतियों का मामला उठाया। बता दें की राहुल गांधी आदिवासी नेतृत्व को उजागर करने और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी की बैठक से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : राम विचार नेताम
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र व राज्य सरकार आदिवासियों के संवर्द्धन के लिए काम कर रही है और यहां तक कि कहा कि राहुल गांधी की बैठक से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। अब यह देखना रोचक होगा कि कांग्रेस इन बैठकों के निर्णयों को जमीन पर कैसे बदलती है। और क्या आदिवासी नेतृत्व में भी बदलाव दिखेगा?
राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद दीपक बैज का बयान
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के आदिवासी कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशेष बैठक की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ आदिवासी नेता शामिल हुए। दीपक बैज ने बताया कि बैठक में आदिवासी समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेतृत्व को और अधिक सशक्त बनाने, नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने, तथा आदिवासी समुदाय की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
केदार कश्यप ने लगाया राहुल गांधी पर आदिवासी विरोधी मानसिकता का आरोप
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने राहुल गांधी की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी की आदिवासियों के प्रति मानसिकता हमेशा संदेह के घेरे में रही है। वह कभी देश की राष्ट्रपति को अपमानित करने की कोशिश करते हैं और अब छत्तीसगढ़ के आदिवासी मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे हैं। कश्यप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है और पार्टी का आदिवासी क्षेत्रों से लगातार समर्थन घटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आदिवासी क्षेत्रों में वर्चस्व अब खत्म हो रहा है क्योंकि वहां के लोग अब सच्चाई को समझ चुके हैं।