GARIYABAND NEWS. गरियाबंद के छुरा पुलिस ने स्कूल में छात्राओं के साथ बैड टच और छेड़छाड़ करने वाले शासकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल जी.पी.वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। 5 जुलाई को छुरा विकासखंड के हाई स्कूल के छात्र व पालकों ने स्कूल गेट में ताला जड़ कर जमकर प्रदर्शन किया था।
छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया था कि फिंगेश्वर के जी.पी.वर्मा छात्राओं से बैड टच और छेड़छाड़ करते हैं। वहीं 11 वीं के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी कर पास छात्रों को भेद भाव कर फेल कर दिए थे। अनेक नाबालिग छात्राओं की बैड टच , छेड़छाड़ की शिकायत पर छुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पॉस्को एक्ट, SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी जी.पी. वर्मा को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया है। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
इसके पहले हाई स्कूल में छात्रों और पालकों के विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पद से हटा दिया गया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल का व्यवहार लगातार अभद्र था और परीक्षा परिणामों में भी गड़बड़ी की गई थी। इन आरोपों से नाराज छात्रों और पालकों ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला जड़ कर प्रदर्शन किया था।
ग्रामीणों और पालकों ने मांग की थी कि प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को तत्काल पद से हटाया जाए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। प्रदर्शनकारी यह भी कह रहे थे कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे स्कूल संचालन में सहयोग नहीं करेंगे। स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप थी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए। अब जाकर ठोस कदम उठाया गया है।