WASHINGTON NEWS. अमेरिका से इस वक्त एक बड़ी खबर मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ड्रीम विधेयक यानी वन बिग ब्यूटीफुल बिल (One Big Beautiful Bill) गुरुवार देर रात पास हो गया। यह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हुआ है। विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित करने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। वे जल्द ही इस पर साइन करेंगे। इसे ट्रंप की बड़ी जीत समझा जा रहा है। यह उनके कार्यकाल की अहम उपलब्धि भी माना जा रहा है। इससे लाखों लोगों को डेथ टैक्स से आजादी मिल जाएगी।
वहीं, इस बिल के दोनों सदनों से पास होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप कर कटौती को स्थायी बना रहे हैं। अब टिप्स, ओवरटाइम और सामाजिक सुरक्षा पर कोई टैक्स नहीं होगा। आयोवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये विधेयक 2 मिलियन से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स, या डेथ टैक्स से आजादी दिलाता है। ट्रंप ने ये भी कहा कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वन बिग ब्यूटीफुल बिल से बेहतर तोहफा नहीं हो सकता। इस बिल के साथ 2024 में आयोवा के लोगों से किया गया मेरा हर बड़ा वादा पूरा हो गया।
ये भी पढ़ें: रामायण में नए लुक में दिखेंगे रणबीर कपूर, VFX में कमाल की दिखेगी ये फिल्म…जानिए कब होगी रिलीज
वन बिग ब्यूटिफुल बिल पास होने के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने का प्लान कर रहा हैं। इसको लेकर 4 जुलाई को हस्ताक्षर समारोह भी होगा। 800 से ज्यादा पेज के इस बिल को पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने काफी मेहनत की है। विधेयक के पारित होने पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने खुशी जताई है और सभी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सभी को बधाई। कभी-कभी मुझे शक होता था कि 4 जुलाई तक हम इसे पूरा कर लेंगे! लेकिन अब हमने सीमा का सुरक्षित करने के लिए बड़े-बड़े टैक्स कट और जरूरी संसाधन दिए हैं।
यूनाइटेड फूड एंड कमर्शियल वर्कर्स इंटरनेशनल यूनियन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्टन जोन्स ने कहा कि यह निराशाजनक है कि कांग्रेस ने इस नुकसानदायक, बदसूरत विधेयक को पारित कर दिया है जो कामकाजी परिवारों की जरूरतों को नजरअंदाज करता है और ऐसी कटौतियां करता है जो न केवल क्रूर हैं, बल्कि आर्थिक रूप से लापरवाहीपूर्ण हैं।
जानिए क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल
अगर आसान भाषा में समझें तो यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने के लिए लाया गया है। यह विधेयक काफी अहम है, क्योंकि इसमें लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है, जो सीनियर सिटीजन हैं, उन्हें 6000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलने की संभावना है। चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ-साथ एक और अहम बात सामने आई है. बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े तीन सौ बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।
इस बिल में ये सब शामिल
इस बिल की बड़ी खासियत मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती को माना जा रहा है। डेट सीलिंग को भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। अगर राष्ट्रपति ट्रंप की मानें तो एक बिल की वजह से टैक्स कट, मिलिट्री खर्च और बॉर्डर सिक्योरिटी को और मजबूती मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…अब इस तारीख तक राशन दुकानों से ले सकेंगे तीन महीने का राशन