WASHINGTON NEWS. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। उन्होंने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी बनाने की घोषणा की है। एक्स पर किए पोल में मस्क ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस इस बात पर विचार करने का सबसे सही समय है कि क्या आपको दो-दलीय (एक ही विचारधारा वाली) व्यवस्था से आजादी चाहिए?’ इस पर जवाब देने वालों में 65% लोगों ने नई पार्टी के समर्थन में वोट दिया। बता दें कि अमेरिका की राजनीति में बीते डेढ़ सौ साल से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दो ही पार्टियों का दबदबा रहा है। देश में राष्ट्रपति चुनाव से लेकर राज्यों की विधानसभाओं तक इन दोनों दलों का वर्चस्व हैं। इस टू-पार्टी सिस्टम को अमेरिकी लोकतंत्र की स्थिरता की वजह भी माना जाता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर नाराज चल रहे मस्क ने कुछ दिन पहले ही नई पार्टी बनाने की मंशा जताई थी। दरअसल, अमेरिका में पारंपरिक रूप से दो है दाल हैं- मौजूदा राष्ट्रपति की पार्टी रिपब्लिकन और विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट। सत्ता इन्हीं दोनों के बीच बदलती रही है। इस नई राजनीतिक पार्टी से लोगों को तीसरा विकल्प भी मिलेगा।
आइए समझते हैं पूरा समीकरण
अगर मस्क की पार्टी प्रमुख चुनावों में उम्मीदवार उतारती है तो यह रिपब्लिकन पार्टी के वोट बैंक को विभाजित कर सकती है। खासकर उन राज्यों में जहां चुनाव का अंतर बहुत कम होता है. यहां थोड़े से वोटों का हेरफेर भी नतीजों को बदल सकता है। यह स्थिति उतनी सीधी नहीं जितनी दिखती है। अगर अमेरिका पार्टी का समर्थन ऐसे मतदाताओं को मिलता है, जो डेमोक्रेट्स को वोट नहीं देना चाहते, लेकिन रिपब्लिकन से भी असंतुष्ट हैं तो यह ट्रंप के लिए एक तरह से प्रेशर वॉल्व का काम कर सकती है।
ये भी पढ़ें: स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट, फिर अपहरण कर ले गए आरोपी, पुलिस ने सभी को दबोचा
इससे ऐसे मतदाता पूरी तरह निष्क्रिय होने या किसी अतिवादी तीसरे दल की ओर जाने से बचेंगे। इस प्रक्रिया में वे ट्रंप के वोटबैंक को तोड़ने की बजाय उसे सुरक्षित रखने में ही मदद कर सकते हैं। इसके अलावा अगर मस्क की पार्टी ट्रंप के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी (जैसे बाइडन या कोई डेमोक्रेट उम्मीदवार) से अधिक वोट खींचने में सक्षम होती है तो वह अनजाने में ट्रंप को चुनाव जिताने में सहायक बन सकती है।
मस्क की कंपनियों के इनोवेशन भी दिखेंगे
मस्क ने पहले भी अपनी कंपनियों के जरिए जो इनोवेशन किए हैं वे अब राजनीति में भी आ सकते हैं। इसमें AI आधारित मतदाता विश्लेषण, डिजिटल प्रचार तकनीकों का मॉर्डन इस्तेमाल, क्राउडफंडिंग मॉडल का विकेंद्रीकरण समेत सत्यापन और पारदर्शिता के लिए ब्लॉकचेन आधारित वोटिंग प्रक्रियाएं शामिल है। अगर मस्क इस पार्टी के जरिए नई राजनीतिक तकनीकों को सफलतापूर्वक आज़माते हैं तो ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी भी उन्हें अपनाने पर मजबूर हो सकती है। इसका प्रभाव व्यापक हो सकता है, जो पूरे अमेरिकी राजनीतिक तंत्र पर असर डाल सकता है।