NEW DELHI NEWS. आज के दौर में आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी हिस्सा बन गया है। दरअसल, देश की करीब 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है। स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ पाने तक कई जरूरी कामों में इसकी जरूरत पड़ती है। बिना आधार कार्ड के बहुत सारे काम अटक सकते हैं। इसके अलावा, आपको आधार कार्ड को कई जरूरी चीजों से लिंक भी करवाना होता है। अगर आपने सही जगहों पर आधार लिंक नहीं कराया है। तो सरकारी सुविधाओं और सब्सिडी का फायदा रुक सकता है।
अगर आपका बैंक खाता है और आप किसी भी सरकारी स्कीम या सब्सिडी का लाभ उठाते हैं तो आपके खाते से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपके खाते में पैसा आने में रुकावट आ सकती है। इसके साथ ही बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड देना जरूरी होता है और पैन कार्ड में आधार लिंक कराना भी जरूरी है। अगर पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा, जिससे बैंकिंग और टैक्स से जुड़े काम अटक सकते हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ अंजोर विजन@2047…ओपी ने बताई सरकार की स्ट्रेंथ, CM बोले-यह विकसित छत्तीसगढ़ की नींव, जानें क्या है लक्ष्य
रसोई गैस पर सब्सिडी लेते हैं और सब्सिडी की राशि आपके खाते में आती है। तो इसके लिए जरूरी है कि आपके एलपीजी कनेक्शन से आधार कार्ड जुड़ा हो। बिना लिंकिंग के सब्सिडी का पैसा अटक सकता है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि सरकारी राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ जारी रह सके।
नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ खाता या एनपीएस अकाउंट है। तो उसमें भी आधार का लिंक होना जरूरी है। आधार लिंक न होने की स्थिति में जब आप पैसा निकालने जाएंगे। तब आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एनपीएस और पीएफ खातों में भी समय रहते आधार लिंक करवा लेना जरूरी है। ताकि भविष्य में परेशानी न हो। इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
ये भी पढ़ें: SSC CHSL में वेकैंसी…इतने पदों के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रोसेस