RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में ED द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में उलझी हुई है । ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जनहित के मुद्दों को किनारे कर अपनी पूरी ताकत इस मामले में ED के विरोध प्रदर्शन में झोंक दी है ।
दरअसल, वर्तमान में कांग्रेस बिजली कटौती और बिजली बिल में वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अभियान शुरू किया था । जिला मुख्यालय में इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । इसी तरह खाद की कमी को लेकर भी कांग्रेस एक्शन मोड में थी। तभी चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हो गई और ये सारे मुद्दों को किनारे में रखकर कांग्रेस ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लग गई है ।
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। भाजपा विधायक सुनील सोनी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी प्रियंका गांधी, राबर्ड वाड्रा पर संकट आने पर ही एक्टिव होती है। आज जब ईडी भूपेश बघेल और उनके बेटे पर कार्यवाही कर रही है तो कांग्रेस सक्रिय दिख रही है ।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि हम जनहित के मुद्दे के साथ-साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार की तानाशाही के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे ।
22 जुलाई को नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी
इधर कांग्रेस नेताओं पर लगातार हो रही ईडी की कर्रवाई का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 22 जुलाई को नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी । इस चक्काजाम की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर के सतनाम भवन में एक बैठक की। इस बैठक में चक्काजाम को सफल बनाने कांग्रेसी पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई करते हुए भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को रिमांड में लिया। इसके बाद प्रदेशभर में ईडी का पुतला कांग्रेस में जलाया और अब इस मामले को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है। नेशनल हाईवे पर 22 जुलाई को आयोजित चक्काजाम की रणनीति बनाने आज कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए। इस बैठक में कांग्रेसी पदाधिकारी ने कहा कि विपक्ष को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के निर्देश पर कांग्रेसजनों पर सीबीआई, ईडी भेजकर जबरन कार्यवाही की जा रही है।
कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। उनके कार्यकाल में अवैध शराब, बलात्कार, हत्या, डकैती, लूट, खनिज, रेत का अवैध उत्खनन बढ़ गया है, जंगल काटे जा रहे हैं । इन सब मुद्दों को कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहा है तो ईडी भेजी जा रही है ।