RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य गठन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। आबकारी घोटाले में संलिप्तता पाए जाने पर आबकारी विभाग के 29 अधिकारियों में से 22 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी सात अधिकारियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 6 अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। आपको बता दें कि यह कार्रवाई राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की चार्जशीट दाखिल करने के बाद की गई है।
चार्जशीट में यह साफ तौर पर कहा गया है कि इन अधिकारियों ने शराब सिंडिकेट की खुलकर मदद की थी और इसके एवज में करोड़ों की अवैध कमाई की थी। आबकारी विभाग के सचिव ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए निलंबन आदेश जारी किया है। यह मामला 3200 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले से जुड़ा है, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सामने आया था। EOW की जांच के अनुसार, इन अधिकारियों ने घोटाले में सक्रिय सिंडिकेट को संरक्षण दिया। साथ ही उनके हित में काम करते हुए राज्य को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है, और अब विभागीय स्तर पर भी बड़ी सख्ती बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों की धरती डोली, जानिए किस राज्य में सबसे ज्यादा लगते हैं भूकंप के झटके
इन्हें किया सस्पेंड
जनार्दन कौरव – सहायक जिला आबकारी अधिकारी
अनिमेष नेताम – उपायुक्त आबकारी
विजय सेन शर्मा – उपायुक्त आबकारी
अरविंद कुमार पाटले – उपायुक्त आबकारी
प्रमोद कुमार नेताम – सहायक आयुक्त आबकारी
रामकृष्ण मिश्रा – सहायक आयुक्त आबकारी
विकास कुमार गोस्वामी – सहायक आयुक्त आबकारी
इकबाल खान – सहायक जिला आबकारी अधिकारी
नितिन खंडुजा – सहायक जिला आबकारी अधिकारी
नवीन प्रताप सिंह तोमर – सहायक आयुक्त आबकारी
मंजुश्री कसेर – सहायक आबकारी अधिकारी
सौरभ बख्शी – सहायक आयुक्त आबकारी
दिनकर वासनिक – सहायक आयुक्त आबकारी
मोहित कुमार जायसवाल – जिला आबकारी अधिकारी
नीतू नोतानी ठाकुर – उपायुक्त आबकारी
गरीबपाल सिंह दर्दी – जिला आबकारी अधिकारी
नोहर सिंह ठाकुर – उपायुक्त आबकारी
सोनल नेताम – सहायक आयुक्त आबकारी
प्रकाश पाल – सहायक आयुक्त आबकारी
अलेख राम सिदार – सहायक आयुक्त आबकारी
आशीष कोसम – सहायक आयुक्त आबकारी
राजेश जायसवाल – सहायक आयुक्त आबकारी
ये भी पढ़ें: एप या कॉल का झंझट नहीं… अब वॉट्सएप से बुक कर सकेंगे LPG सिलेंडर…जानें पूरा प्रोसेस