BALAUDABAZAR NEWS. बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौक में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने मिला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात में नशे की हालत में एक युवक ने गार्डन चौक में सड़क किनारे लगी कम से कम आधा दर्जन से भी ज्यादा अस्थाई दुकानों को उड़ाते हुए, बलौदा बाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के ऑफिस के कार सेड से टकराकर एक रहवासी के घर के सामने जा घुसी।
रफ्तार का कहर इस कदर था कि देखने वालों के होश उड़ गए। तस्वीरों से कार की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि रफ़्तार का कहर करीब 100 मीटर तक देखा जा सकता है, जिसके बाद कार घर के दीवार से टकराकर खड़ी हो गयी। राहत की बात ये रही की देर रात होने की वजह से कोई भी इंसान मौज़ूद नहीं था। जिसकी वजह से एक बड़ी घटना टल गयी है।
इस घटना में नशे में धुत युवक और उसके एक साथी को भी मामूली चोट आयी है। अब इस भयानक कहर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। नशेड़ी युवक का नाम चमन साहू बताया जा रहा है। कसडोल थाने के छाछी गाँव का निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जब वैन में जलकर हुई थी चालक की मौत
बलौदाबाजार जिले में एक महीने पहले भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थै। रात लगभग 8 बजे के करीब दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर हंगामे जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक वैन, ट्रक से जा टकराई। वैन चालक को सामने हुए हादसे का अंदाज़ा नहीं हो पाया और जब तक ब्रेक लगाया जा सकता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दुर्घटना के बाद वैन से धुएं और आग की लपटें निकलने लगीं। अंदर फंसे लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। आग बुझाने की कोशिश में कई ग्रामीण भी झुलसते झुलसते बचे। कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए वैन का दरवाजा खोलकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन सेवक साहू को बाहर निकालने में सभी असफल रहे। इस हादसे में वैन चालक सेवक साहू की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। आग लगने के बाद वे वैन में फंस गए और बाहर निकल नहीं पाए।