DURG NEWS. दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अधेड़ महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में मिला है। महिला की हत्या की आशंका बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान कुंवारीन बाई यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। जो नंदिनी टाउनशिप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे झोपड़ी में अकेली रहती थी। महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान और कान से खून बहता पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरा गई है।
घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारण का खुलासा हो सके। मृतका घरों में सफाई का काम करती थी और पिछले एक महीने से नंदिनी क्षेत्र में रह रही थी। प्रारंभिक जांच में उसके माथे और सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जो किसी हमले की ओर इशारा कर रहे हैं।
क्षेत्रवासियों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है । थताकि घटना के समय की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। महिला की मौत के पीछे की वजह हत्या है या कोई और कारण, यह स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद सामने आएगा। घटना से स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है।