BILASPUR NEWS. जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घुटकू से सीपत की ओर प्रतिबंधित नशीली दवाएं ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में कैप्सूल, मोबाइल और बाइक जब्त की गई है।
बता दें, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के शहरी और ग्रामीण थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में 12 जून 2025 को थाना प्रभारी राहुल तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काली मोटरसाइकिल (CG 10 BL 3916) में घुटकू से सीपत की ओर प्रतिबंधित नशीली दवाएं लेकर जा रहा है।
सूचना पर तुरकाडीह चौक पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर उक्त बाइक सवार को रोका गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार लोनिया पिता उग्रसेन लोनिया (उम्र 28 वर्ष), निवासी गुड़ी, थाना सीपत बताया। उसकी तलाशी लेने पर पहने हुए कपड़ों के अंदर रखे लाल थैले से 27 पत्ता कुल 216 नग SPAS-TRASCEN-PLUS कैप्सूल बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब ₹1,404 बताई गई है।
इसके अलावा आरोपी से एक ओप्पो मोबाइल (कीमत ₹5,000) और बाइक (कीमत ₹50,000) सहित कुल ₹56,404 का माल जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर विधिवत थाने लाकर कार्रवाई की गई।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी राहुल तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, आरक्षक खिलावन नेताम, भास्कर साहू और उदय पाटले की सराहनीय भूमिका रही।
ये भी पढ़ें:धर्मांतरण पर सियासत: PCC चीफ दीपक बैज ने मंत्री केदार कश्यप समेत तीन को भेजा नोटिस
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी व उनकी टीम की प्रशंसा की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के फैलाव को रोकना और आपराधिक तत्वों पर लगाम कसना है।