NEW DELHI NEWS. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG 2025 Result) जारी कर दिया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स नतीजे जारी होते ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है, जिसपर क्लिक करके सीधे स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने टॉप किया है। उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं।
एमपी के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड और एमपी के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक जारी की है। उत्कर्ष को 720 में से 682 नंबर मिले हैं। टॉप 10 में राजस्थान के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें से 3 स्टूडेंट्स कोटा के हैं। बता दें कि भारत में MBBS कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें हैं। एकेडमिक सेशन 2024-25 के दौरान इनमें से 1,15,250 सीटों पर दाखिला हुआ था। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2025 के जरिए 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत MBBS और BDS सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित करती है।
ये भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में मिसाइलों की बारिश…तेहरान एयरपोर्ट पर धमाका, तेल अवीव में हमला, पढ़ें अब तक अपडेट्स
ये हैं टॉप 10 3 स्टूडेंट्स
रैंक 1: महेश कुमार, 99.9999547 पर्सेंटाइल, राजस्थान
रैंक 2: उत्कर्ष अवधिया, 99.9999095 पर्सेंटाइल, मध्य प्रदेश
रैंक 3: कृषंग जोशी, 99.9998189 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र
रैंक 4: मृणाल किशोर झा, 99.9998189 पर्सेंटाइल, दिल्ली
रैंक 5: अविका अग्रवाल, 99.9996832 पर्सेंटाइल, दिल्ली
रैंक 6: जेनिल विनोदभाई, भयानी, 99.9996832 पर्सेंटाइल, गुजरात
रैंक 7: केशव मित्तल, 99.9996832 पर्सेंटाइल, पंजाब
रैंक 8: झा भव्य चिराग, 99.9996379 पर्सेंटाइल, गुजरात
रैंक 9: हर्ष केदावत, 99.9995474 पर्सेंटाइल, दिल्ली
रैंक 10: आरव अग्रवाल, 99.9995474 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र
ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- NEET UG Result 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके साइन इन करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाती है। स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित संस्थान में MBBS प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए स्टूडेंट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।