RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में हमेशा से रेत माफिया, शराब माफिया और खनिज माफिया सक्रिय रहे हैं । सरकार के संरक्षण में इनके हौसले इतने बुलंद हो जाते हैं कि ये सरकारी अफसरों और पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं चूकते । हाल ही में रामानुजगंज, कोरबा और बिलासपुर में भी इसी तरह की कार्यवाही के दौरान खनिज और शराब माफिया ने अफसरों और पुलिस वालों पर हमला किया ।

इस पर कांग्रेस ने इन घटनाओं पर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार के संरक्षण में शराब और खनिज माफिया के हौसले बुलंद है । भाजपा का कहना है कि विष्णु देव साय के सुशासन में हर अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है फिर वो चाहे किसी भी दल का हो ।

रामानुजगंज में आबकारी उप निरीक्षक ने भाजपा पार्षद और भाजयुमो के महामंत्री पर जान से मारने की धमकी देने और गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है । मामले की थाने में लिखित शिकायत की गई है ।

दरअसल, मामला रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 का है जहां आबकारी विभाग की कार्यवाही के दौरान भाजपा पार्षद सिद्धार्थ यादव और भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू के साथ बदसलूकी की है। जिसका विडियो भी सामने आया है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता साफ तौर पर बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले साल 2019 में रायगढ़ में अवैध खनन की सूचना के दौरान सहायक कलेक्टर और तीन खनन निरीक्षकों की गाड़ी पर खनिज माफिया ने ट्रक चढ़ाने की कोशिश की थी । इसी तरह साल 2024 में आरंग के हरदीडीह में खनिज माफिया ने खनिज अधिकारियों को बंधक बनाकर रात भर पीटा था। कोरबा में कोयला तस्करों ने जवानों पर हमला किया था, इसी तरह बिलासपुर में शराब तस्करों ने आबकारी टीम पर हमला बोल दिया था इसमें आबकारी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की गई थी ।

इसके अलावा साल 2023 में नारायणपुर में धर्मांतरण पर हुए बवाल में दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी जिसमें गुस्साई भीड़ ने एसपी का सर फोड़ दिया था । जब भी इस तरह की कोई घटना होती है तो शुरू होती है सियासत । विपक्षी दल सरकार पर रेत,शराब और खनिज माफिया पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं ।
रामानुजगंज की घटना पर PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से शराब तस्करी, रेत उत्खनन सहित सभी अवैध कामों में भारतीय जनता पार्टी के नेता , कार्यकर्ताओं की संलिप्तता सामने आ रही है, हर अवैध काम को भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही है ।
इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में हर माफिया को संरक्षण मिला हुआ था यही वजह है कि शराब घोटाले, कोयला घोटाले में कांग्रेस के नेता के साथ-साथ उनके साथी आईएएस अफसर भी जेल में है । भाजपा विधायक सुनील सोनी का कहना है कि कोई भी हो अपराध करेगा तो उसे पर कार्रवाई होगी । हमारी सरकार में संरक्षण वाली बात नहीं है । अपराध करने वाला किस दल से है हम ये नहीं देखते । उसे अपराधी के तौर पर देखा जाता है, कार्रवाई की जाती है ।

वैसे जिस तरह से रेत माफिया और खनिज माफिया के हौसले बुलंद है, कहीं गोली चला रहे हैं, कहीं सरकारी अफसर और कर्मचारियों पर हमले कर रहे हैं, कहीं ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे हैं । इस पर तुरंत अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में कहीं कोई बड़ा बवाल होगा और उसका पूरा ठीकरा सरकार पर फूटेगा ।