RAIPUR NEWS. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कल जांजगीर में आयोजित होने वाली ‘संविधान बचाओ रैली’ में वे प्रमुख रूप से शामिल होंगे। मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि, “क्या हमें ऐसा कोई आश्वासन मिला है कि पाकिस्तान भविष्य में इस तरह का दुस्साहस नहीं करेगा?
ये भी पढ़ें:स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने शुरू की ‘नारी शक्ति स्वास्थ्य पहल’
एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, सुबोध हरितवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे।
रायपुर पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए दिनेश मिरानिया के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भविष्य में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाली ताकतों का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। हम उनके शौर्य को सलाम करते हैं।”
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि, “क्या हमें ऐसा कोई आश्वासन मिला है कि पाकिस्तान भविष्य में इस तरह का दुस्साहस नहीं करेगा? अमेरिका की तरफ से सीजफायर की बात की जा रही है, लेकिन हमारा असली मुद्दा आतंकवाद है जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जब भी बात करते हैं, तो आतंकवाद पर चर्चा नहीं होती, बल्कि कश्मीर और व्यापार पर बात होती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पायलट ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा, “कुछ समय पहले तक भारत की तुलना चीन से की जाती थी, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान तुलना हो रही है, जो उचित नहीं है। हमें पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है, इस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।”
राहुल गांधी द्वारा वायुसेना के स्ट्राइक में पाकिस्तान के विमानों को लेकर उठाए गए सवालों पर सचिन पायलट ने कहा, “भारतीय सेना और डीजीएमओ ने जो जानकारी दी है, उस पर हमें पूरा भरोसा है।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर प्रयास को समर्थन देने की बात भी कही।
दिनेश मिरानिया के परिवार से मुलाकात के बाद सचिन पायलट समता कॉलोनी से बिलासपुर के लिए रवाना हुए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज भी उनके साथ बिलासपुर जाएंगे।