BILASPUR NEWS. प्रेम प्रसंग के मामले में दो माह पहले युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लड़की के परिवार पर लगाया है। युवक को बहुत ज्यादा पीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस बात को दो माह हो गए है। लेकिन हत्या का मामला दर्ज नहीं हुआ था। इसके विरोध में परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। इसके बाद हत्या का केस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें:खुलकर सामने आयी कांग्रेस की गुटबाजी! रायपुर में तीन गुटों ने किया अलग अलग प्रदर्शन
बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। पिछले 2 माह पूर्व गांव के युवक राहुल कुर्रे की होली के दिन संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस जांच में पता चला कि युवक का गांव की ही युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
युवती के परिजनों ने युवक को पीटा था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी लेकिन इसके बाद भी हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया। इस पर परिजनों ने पुलिस व आरोपी परिवार की मिलीभगत मानते हुए दो महीने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के कहने पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
युवती के घर ही पहुंची थी डॉग स्क्वॉयड
जांच के दौरान डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया था। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड भी युवती के परिजनों तक लेकर गई थी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। युवक के परिजनों ने बताया कि युवती के परिजनों ने युवक को खूब पीटा था। इसी वजह से उसकी मौत हो गई थी।