आकृति तिवारी
RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्डियोलॉजिस्ट क्लिनिक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से काम करने पर क्लिनिक के संचालक डॉक्टर वशी खान पर जिला प्रशासन ने 20000 का जुर्माना भी लगाया है। यह क्लीनिक रायपुर एम्स के पास स्थित लक्ष्मी मेडिकल के सेकंड फ्लोर पर अवैध तरीके से चलाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने तुरंत कार्रवाई की और इस मामले की सच्चाई को बाहर निकाला।
दरअसल, 3 अप्रैल को रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद रायपुर की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। डॉ. खान छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल एवं नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना रजिस्ट्रेशन और अनुमति हार्ट संबंधित बीमारियों का इलाज कर रहे थे। डॉक्टर के मुताबिक कार्डियो की कोई प्रैक्टिस अपनी क्लिनिक में नहीं कर रहे थे। सिर्फ जनरल मेडिसिन के पेशेंट का वो इलाज कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: अब गूगल पे पर सब्सक्रिप्शन की ऑटो पेमेंट बंद कर सकेंगे…जानें पूरा प्रोसेस
इस क्लीनिक के संचालक डॉ. मोहम्मद वसी खान का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया की 15 अप्रैल को उन्होंने एक लोकल रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दिया था। उनका कहना यह भी है की नेशनल मेडिकल काउंसिल दिल्ली से उनका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है और जिस क्लीनिक पर कार्रवाई हो रही है। वह कई दिनों से बंद पड़ा है।
ये भी पढ़ें: RRB NTPC एग्जाम सिटी रिलीज, ऐसे डाउनलोड कर कर सकते हैं रेलवे परीक्षा एडमिट कार्ड
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की शाम में डॉक्टर वशी खान को सीएमओ ऑफिस से भी एक नोटिस मिला है। इसमें क्लिनिक को तत्काल रूप से बंद करने की और उसे पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: रायपुर में बनेगा AI डेटा सेंटर, ESDS करेगी 600 करोड़ रुपए का निवेश, इससे ये होंगे फायदे
इस बात के जवाब में क्लीनिक के संचालक डॉक्टर वशी खान का बयान भी सामने आया जिसमें वह कहते हैं कि वह क्लिनिक वह काफी समय से बंद कर चुके हैं, और किसी भी तरीके के कार्डियो का इलाज वहां नहीं होता है। वहां सिर्फ जनरल मेडिसिन का इलाज होता है और वही पेशेंट आते हैं जिनकी समस्या गंभीर ना हो।