SHRINAGAR NEWS. देश में एक अजीब घटना सामने आई है। दरअसल, इंडिगो (6E2142) की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट बुधवार शाम खराब मौसम में फंस गई। इससे अफरातफरी मच गई। ओलावृष्टि से विमान हवा में हिचकोले खाने लगा। उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ‘नोज कोन’ बुरी तरह से डैमेज हो गया। उस समय 227 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। पायलट ने मौसम और हालात बिगड़े, श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की जानकारी दी। हालांकि पायलट ने इमरजेंसी घोषित करते हुए सूझबूझ से काम लिया और शाम 6:30 बजे विमान को सकुशल श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया।
इस विमान में डेरेक ओ ब्रायन समेत तृणमूल का 5 सदस्यीय दल भी था। टीएमस सांसद सागरिका घोष ने बताया कि लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे, घबरा रहे थे। उस पायलट को सलाम, जिसने विमान सकुशल उतार लिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। विमान में बैठे एक यात्री ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें ओले विमान से टकराते नजर आ रहे हैं और पूरा विमान बुरी तरह हिलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: CM साय का गजब स्वागत, आदिवासी परिवार ने भेंट किया कुटकी और कटहल
वीडियो में यात्रियों की घबराहट, चीखें और डर का माहौल साफ झलकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में ओले झेलने पड़े। इसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा हत्याएं कर शव मगरमच्छों को खिलाने वाला ‘डाॅक्टर डेथ’ पुजारी बन दे रहा था प्रवचन, आश्रम से दबोचा
इंडिगो ने भी इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट और कैबिन क्रू ने निर्धारित नियमों का पालन किया और विमान को सुरक्षित उतारा गया। श्रीनगर एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा। अब विमान की जांच और मरम्मत के बाद ही उसे उड़ान के लिए फिर से मंजूरी दी जाएगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ये बदलाव हरियाणा और उसके आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुआ, जो पंजाब से लेकर बांग्लादेश तक एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ में एक्टिव है। इस मौसम बदलाव के चलते दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कई डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को या तो रद्द करना पड़ा या उनका रूट डायवर्ट करना पड़ा।