BHILAI NEWS. जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने देश के सभी 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्स में ब्लैक मॉकड्रिल कर तैयारी की जांच करना चाह रही है। इसी वजह से पूरे देश भर के अलग-अलग जिलों के सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में ब्लैक आउट मॉकड्रिल होना है। प्रदेश के एक मात्र सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट भिलाई में भी शाम साढ़े सात बजे ब्लैक आउट होगा। मॉकड्रिल के लिए प्रशासन ने निर्देश भी जारी कर दिया है।
बता दें, ब्लैक आउट दुर्ग जिले के भिलाई में होना है। यहां पर रात 7.30 बजे के लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि ब्लैक आउट के दौरान न सिर्फ घर व दुकान की लाइटे बंद करनी होगी बल्कि सड़क में चल रही वाहनों के भी लाइटों को बंद करना होगा। वहीं प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है।
प्रशासन ने दिए है खास दिशा-निर्देश
-आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जाएंगी जो ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक जारी रहेंगी। “रेड अलर्ट” सायरन बजने पर प्रारंभ होकर ” ऑल क्लियर ” सायरन बजने तक नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित किया जाएगा।
-माकड्रिल के दौरान नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने घरों में कोनो में खड़े हो जाएं या जमीन पर लेट जाएं। लेटते समय अपने दातों के बीच कपड़े या रुमाल दबा कर रखें एवं दोनों कानों को हाथ से ढककर रखे। टेबल के नीचे छिप जाएं । मॉकड्रिल के दौरान जो नागरिक रोड पर हों वे सड़क पर लेट कर मुंह में कपड़ा या रुमाल दबा कर दोनों हाथों से कान को ढकेंगे।
– जो लोग वाहनों पर हों वे भी अपने वाहन को वही रोड किनारे पर खड़े कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट बंद कर देंगे और वाहनों से निकल कर सड़क पर लेट जाएंगे। मॉकड्रिल के दौरान तैयारियों का जायजा लेने हेतु आपात स्थितियां निर्मित की जाएंगी।
-सायं 7:30 बजे से 7:45 बजे तक केवल भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में “रेड अलर्ट ” सायरन बजने से प्रारंभ कर “ऑल क्लियर” सायरन बजने तक “ब्लैक आउट माकड्रिल” का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा। सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें।
– ग्रीन (ऑल क्लियर) अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा. ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है। इस साइरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं।
-नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है। अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें।
-माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू रहेंगीं।