BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के जेल से गायब 70 कैदियों के मामले को गंभीरता से लिया है। हाईकोर्ट ने इस विषय में सुनवाई करते हुए पुलिस डीजीपी से लिखित में जवाब मांगा है। बताया जा रहा है गायब सभी 70 कैदी बिलासपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे। कोरोना काल में पैरोल पर बाहर आए थे। लेकिन अभी तक जेल नहीं लौटे है। कोर्ट ने जेल प्रबंधन पर कई सवाल उठाए है और ऐसे गायब कैदियों की जल्द से जल्द जानकारी जुटाने कहा है।
ये भी पढ़ें:सटोरिए के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा… दुर्ग TI और SI पीएचक्यू अटैच, इन पर भी कार्रवाई
बता देें, प्रदेश के सेंट्रल जेलों से 70 कैदी गायब है। सभी कोरोना महामारी के दौरान पैरोल पर बाहर गए थे। लेकिन अभी तक जेल वापस नहीं लौटे है। इस मामले हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। इस पर पहले ही कोर्ट ने पुलिस विभाग के डीजीपी से जवाब मांगा था। जवाब में पुलिस डीजीपी ने बताया था कि प्रदेश की पांच सेंट्रल जेलों से कुल 83 कैदी कोरोना महामारी के दौरान पैरोल पर बाहर गए थे।
10 कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 3 की मृत्यु हो गई है। लेकिन अभी भी 70 लोग गायब है। इस पर पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। उनकी खोजबिन की जा रही है। वहीं इन 70 में से 1 कैदी दिसंबर वर्ष 2002 से ही गायब है। वहीं सभी कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद थे।
कैदियों की तलाश जारी
पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि पैरोल पर बाहर निकले 70 कैदियों की तलाश जारी है। उनके घर व परिवार से संपर्क किया जा रहा है। वहीं पुलिस थानों में भी इसकी सूचना देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जल्द ही इन सभी फरार कैदियों को वापस जेल में लाया जाएगा।
कोरोना के दौरान मिला था पैरोल
कोरोना महामारी के दौरान जो परेशानी हुई थी। उसी को देखते हुए जेल में रह रहे कैदियों को पैरोल दी गई थी। कुछ परिवार के सदस्यों के खत्म होने पर बाहर गए थे तो कुछ परिवार के बड़े बेटे होने का फर्ज निभाने के नाम पर पैरोल के लिए आवेदन देकर बाहर निकले थे। लेकिन कोरोना महामारी का फायदा उठाकर सभी 70 कैदी गायब हो गए। अब पुलिस प्रशासन इस तरह की गलती दोहराना नहीं चाहती है। इसलिए अब पैरोल के बाद कैदियों की जानकारी व उसके वापसी के समय पर घर परिवार में संपर्क करती है।