NEW DELHI NEWS. सोशल मैसेजिंग एप आज के दौर में हर किसी की जरूरत बन चुकी है। इसके सभी एप को कंपनियां अपडेट के साथ नई-नई सुविधाएं भी दे रही हैं। WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग को सबसे ज्यादा सिक्योर माना जाता है। वॉट्सएप की तरफ से वीडियो और वॉइस कॉलिंग को रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं दी जाती है। साथ ही WhatsApp की वॉइस और वीडियो कॉल एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड होती है।
WhatsApp वीडियो और वॉइस कॉल लीक नहीं हो सकती है। ऐसे में WhatsApp वीडियो और वॉइस कॉल को बेहद सिक्योर माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध WhatsApp बीटा वर्जन के एंड्रॉइड वर्जन में इन बदलावों को देखा गया है, जिससे कंफर्म होता है कि WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर्स को जोड़ जा रहा है। हालांकि अभी यह सुविधाएं बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार उछला…गिरावट के बाद सेंसेक्स इतने अंक चढ़ा, निफ्टी ने कमाल किया, इन कंपनियों ने लगाई छलांग
WhatsApp की ओर से म्यूट बटन फीचर पेश किया जा रहा है, जो इनकमिंग वॉइस कॉल नोटिफिकेशन को साइलेंट करने की सुविधा देता है। अब यूजर्स कॉल उठाते समय अपना माइक्रोफोन म्यूट रख सकेंगे। यह फीचर गैरजरूरी कॉल को रोकने की सुविधा देता है। मतलब अगर आप किसी की कॉल को वॉइस और वीडियो कॉल नहीं उठाना चाहते हैं, तो यह फीचर काफी मददगार साबित होगा।
ये भी पढ़ें: कोरबा में शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा
इस WhatsApp की ओर से वीडियो कॉलिंग के लिए नया फीचर पेश किया जाएगा। नए अपडेट के साथ यूजर्स वीडियो कॉल उठाने से पहले अपनी वीडियो बंद कर सकेंगे, जिससे यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी। पहले कॉल उठाने के बाद कैमरा ऑफ करना पड़ता था। हालांकि नया फीचर यूजर के लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है।
छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमलकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- मिलेगा बंपर रोजगार
WhatsApp की ओर से इमोजी फीचर को पेश किया जा रहा है। WhatsApp जल्द ही वीडियो कॉल के दौरान इमोजी रिएक्शन फीचर लाने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स चैट करते हुए अपने एक्सपीरिएंस को रियल-टाइम में पेश कर सकेंगे। WhatsApp आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में मासूम बच्ची के रेप और मर्डर पर बड़ा खुलासा, सगा चाचा ही निकला मुख्य आरोपी
इसमें चैटिंग, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के लिए अहम है। आज के वक्त में करीब 3.5 बिलियन यूजर्स का इस्तेमाल किया जाता है। साल 2025 के पहले तीन माह में ही वॉट्सएप ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं।