BILASPUR NEWS. तालाब में डूबने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई है। वहीं उसके छोटे भाई की हालत गंभीर है। उसका उपचार चल रहा है वह आईसीयू में एडमिट है। जानकारी के मुताबिक बच्चों की मां काम में व्यस्त थी तभी बच्चे खेल रहे थे और खेलते-खेलते अपने घर पास के तालाब पहुंच गए। वहां भी दोनों खेल ही रहे थे कि अचानक दोनों तालाब में गिर गए और तालाब में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख लोगों ने उन्हें बाहर निकाला फिर अस्पताल ले गए। जहां बच्ची की मौत हो गई। उसके मासूम भाई का उपचार चल रहा है।
बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बछेरा पारा का है। जानकारी के मुताबिक बछेरा पारा निवासी विकास साहू फेरी लगाकर मनिहारी सामान बेचता है। रविवार को भी वह रोज की तरह अपने काम पर निकला।
इस दौरान घर में उसकी पत्नी व दोनों बच्चे बेटी बबीता साहू उम्र 6 वर्ष व बेटा अनोखा साहू थे। बच्चों की मां घर के काम कर रही थी और व्यस्त थी बच्चे भी घर पर ही खेल रहे थे लेकिन खेलते-खेलते दोनों ही बच्चे घर के पास के तालाब के पास पहुंच गए।
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक के PSO ने ख़ुद को मारी गोली, 3 राउंड की फायरिंग
दोनों का पैर फिसला और वे तालाब में गिर गए। बच्चों को तालाब में डूबता देखकर आसपास के लोगों ने उन्हें जल्दी से बाहर निकाला। फिर अस्पताल लेकर गए। जहां पर मासूम बबीता की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी। वहीं उसके छोटे भाई अनोखा साहू की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सिम्स के आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः34 किलो गांजा के साथ मोटरसाइकिल में धराया 20 वर्षीय युवक, लगभग 5 लाख कीमत का है गांजा
गहरे पानी में चली गई थी बच्ची
तालाब में गिरने के बाद बच्ची बबीता गहराई में चली गई थी। जबकि उसका भाई पास ही था। ऐसे में लोगों ने जब बच्चों को बचाने का प्रयास किया तो बेटे को पहले बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन गहराई में चले जाने के कारण बबीता को ढूंढने में काफी देर हो गया। काफी देर तक पानी में रहने के कारण बबीता की जान चली गई। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।