BILASPUR NEWS. संसद से पारित वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ मस्जिद में तकरीर करना बिलासपुर के एक ईमाम पर भारी पड़ने जा रहा है। भड़काउ तकरीर करने से खफा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने ईमाम सैय्यद जहीर साहब आगा के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। वक्फ बोर्ड ने पूछा है कि पहले से ही मनाही करने के बाद भी मस्जिद में राजनीतिक तकरीर क्यों की गई?
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने कहा कि अगर कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इमाम के खिलाफ दंगे भड़काने की कोशिश का मामला भी दर्ज हो सकता है। दरअसल, वक्फ बोर्ड के पास शिकायत पहुंची थी कि बिलासपुर के तालापारा हुसैनी मस्जिद के इमान ने कल जुम्मे की नमाज के बाद भड़काउ तकरीर की।
केंद्र सरकार और इस संसोधन बिल का समर्थन करने वालों मुसलमानों के खिलाफ भड़काउ बयान दिए। इस मामले में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है कि यह वक्फ बोर्ड के निर्देश का भी उल्लंघन है। इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संसद से पास हुआ वक्फ बोर्ड संशोधन बिल
लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पारित किया गया। इस पर करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 288 ने पक्ष में जबकि 232 ने विपक्ष में वोट डाले। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। इसके बाद गुरुवार को यह बिल राज्यसभा में पेश हुआ था, राज्यसभा से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद यह बिल कानून के रूप में देश में वक्फ संपत्तियों पर लागू हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःकार वॉश पर निगम प्रशासन ने लगाया बैन, संचालकों ने जताया विरोध, कहा रोजी-रोटी पर खतरा
इसे लेकर देश में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों में असंतोष फैलने की आशंका जताई जा रही थी, जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में हैं, वहीं शुक्रवार को नमाज के दौरान मस्जिदों में तकरीर होती है, ऐसे में पहले से ही निर्देश जारी किए गए थे कि मस्जिद में कोई भी भड़काउ बयान नहीं किए जाएंगे, इसके बाद भी कुछ जगहों से मस्जिदों में भड़काउ तकरीर किए जाने की खबरें सामने आ रही है, इस पर एक्शन भी होने लगे हैं।