RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को लेकर जारी कार्टून पोस्टर और कांग्रेस के बिना सिर पैर के पोस्टर पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा आज कर्रेगट्टा की पहाड़ी में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को लेकर कार्टून पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में दो हथियारबंद नक्सलियों को आपस में बात करते दिखाया गया है । एक नक्सली दूसरे से कह रहा है कि कामरेड हमें तो सुरक्षा बलों ने घेर लिया है, हमारे सीक्रेट और सेफ जोन में पहुंच चुके हैं। दूसरा कह रहा है कि हां अब कहां जाकर छुपे हालत पतली हो गई है।
ये भी पढ़ें:नक्सल ऑपरेशन को लेकर हाईलेवल बैठक, बीजापुर से लेकर राजधानी रायपुर तक बढ़ी हलचल
पोस्टर के साथ जारी पोस्ट में लिखा गया है कि बीजापुर और तेलंगाना की बॉर्डर में स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ी में सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। डबल इंजन सरकार नक्सलियों के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है।
वहीं कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें पीएम मोदी को गायब दिखाया गया है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि ”कांग्रेस ने कट्टरपंथी ‘सर तन से जुदा’ नारे को दुहराने के लिए बिना सिर वाला कुर्ता पहना है, जो मुस्लिम लीग 2.0 में इसकी निरंतर गिरावट को उजागर करता है – विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन।
अब जबकि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने वही भाषा बोली है जो पाकिस्तान समझता है, इस्लामाबाद के आधिकारिक हैंडल उसी तरह सिर काटने की बात दोहरा रहे हैं, अपने जिहादी पंथ को उजागर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में पिता—पुत्री की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
पाकिस्तान और उसके साथी @INCIndia को जितनी धमकी देनी है, दें; नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब गोलियों से दिया जाएगा, बिरयानी से नहीं। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया सही
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सत्ता और पैसे से बौरा गए हैं। अनाप शनाब कार्टून बना रहे हैं, पोस्ट कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के गायब वाले पोस्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पोस्टर सही तो है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई? आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंचे? पुलवामा विस्फोट में आरडीएक्स कैसे पहुंचा? इसके अलावा जिस तरह से मोदी जी आतंकी घटना के बाद विदेश यात्रा से लौट कर बिहार चुनाव प्रचार में चले गए, इसे कहा जा सकता है वो गायब तो है, इसमें गलत क्या है।
पड़ोसी देश की बोली बोल रहे कांग्रेस नेता : किरण सिंह देव
इस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस का यही स्तर है, वो स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं। इसलिए गर्त में जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि ऐसा क्यों होता है, जब देश पर संकट खड़ा होता है तो कांग्रेस संकट खड़ा करने वालों के साथ खड़ी हो जाती है। पहलगाम में भी आतंकवादी हमला हुआ उस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते? सिर्फ मोदी जी पर बोलते हैं। ऐसा क्यों लगता है कि ये इस देश के नेता की बोली नहीं बोलते पड़ोसी देश के नेता की बोली बोलते हैं।