RAJNANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के करवरी में अवैध शराब बॉटलिंग के मामले को लेकर प्रदेश की सरकार को घेरा। दीपक बैज ने कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किए जाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान राजनांदगांव में उनका प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद हफीज खान, अमित चंद्रवंशी, सहित अन्य कांग्रेस जनों ने स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अष्टमी के दिन मां बमलेश्वरी के दर्शन करने का अवसर मिला है । उन्होंने कहा कि इस दौरान वे छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरक्की खुशहाली और लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे। वहीं मां बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग प्लांट को लेकर दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री के प्रभार जिले में उनके संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है ।
ये भी पढ़ेंःकार वॉश पर निगम प्रशासन ने लगाया बैन, संचालकों ने जताया विरोध, कहा रोजी-रोटी पर खतरा
उन्होंने कहा कि यह लोग कांग्रेस सरकार पर नकली होलोग्राम से शराब बेचने का आरोप लगाते थे, लेकिन मां बमलेश्वरी की नगरी में सरकार के संरक्षण में इतना बड़ा कर्मकांड नकली होलोग्राम से शराब बेचने का चल रहा था, तो पूरे प्रदेश के क्या हालात होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर पंडुम दौरे और बस्तर पंडुम में जा रहे आदिवासियों के सड़क हादसे में घायल होने के मामले को लेकर दीपक बैज ने कहा कि बस्तर पंडुम के नाम से आदिवासियों को ढूंस ठूंस कर पिकअप वाहन में लाया गया है। जिससे भीषण सड़क हादसा हुआ है । कई लोगों को चोट आई है ।
शासन-प्रशासन गृह मंत्री अमित शाह को खुश करने बस्तर पंडुम के नाम से आदिवासियों के इस पारंपरिक त्योहार का मजाक बनाया है। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों के देवी देवता और आस्था का त्यौहार है । आदिवासियों के आस्था से खिलवाड़ करने से यह हादसा हुआ है ।
वहीं पुलिस कस्टडी में दुर्गेंद्र सोनकर की मौत के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच कमेटी बनाई है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पांच से अधिक मौतें पुलिस की कस्टडी में हुई है। सरकार अपराधियों को रोकने में नाकाम हुई है और पुलिस अब खुद सजा देने लग गई है । उन्होंने कहा कि कोई अपराधी है या नहीं यह कोर्ट का फैसला होगा, लेकिन पुलिस और सरकार कोर्ट से ऊपर नहीं है। इन्हें किसी की हत्या का अधिकार नहीं है ।