MANEDRAGARH NEWS. राज्य के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के रेस्ट हाउस में भोजन के लिए लाया गया पनीर अवमानक स्तर का पाया गया है। यह खुलासा रायपुर स्थित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पनीर निर्धारित गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरा।
ये भी पढ़ेंःफोन नहीं उठाने से नाराज हुआ सनकी पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार, यह पनीर 29 जुलाई 2024 को सांई तिराहा स्थित श्रीराम डेयरी से रेस्ट हाउस में सब्जी बनाने के लिए मंगवाया गया था।
संदेह होने पर पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब जब जांच रिपोर्ट सामने आई है, तो स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा से जुड़े सवाल उठने लगे हैं।
इस मामले में अब अपर कलेक्टर द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
इस घटना से स्थानीय डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता पर चिंता जताई जा रही है और आम नागरिकों की सेहत को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उसके साथ ही इस कारनामे ने यह सोचने पर मजबूर किया है कि यदि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के खाने के लिए लाई गई पनीर में मिलावट की जा सकती है तो फिर आम नागरिकों के जीवन से तो रोजाना ही खिलवाड़ किया जा रहा होगा।