DURG NEWS. भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव बीते दिनों दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ रेप व मर्डर की घटना की निंदा की। विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों की आपबीती सुनी और परिजनों को न्याय दिलाने के लिए शासन से सीबीआई जांच की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सर्व यादव समाज साथ है। इस दौरान यादव समाज के सदस्य भी उनके साथ परिवार से मिले।
बता दें, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज दुर्ग में गत दिनों हुए एक मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर बड़ा बयान दिए। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक यादव ने कहा कि यह इतना दुखद घटना है, जिसके बारे में सोंच कर ही रूह कांप जाती है। उस मासूम बच्ची के साथ बड़ी हैवानियत हुई है।
परिवार न्याय चाहता है। लेकिन परिवार पुलिस और प्रशासन की अबतक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। परिवार ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं को रात में उठाकर ले गए। कई लोगों के साथ मारपीट की है। एक बच्ची को खूब डरा और धमकाया भी है। प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे पीड़ित परिवार को अपने कार्रवाई से संतुष्ट करें। उन्हे न्याय दिलाए।
विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि परिवार चाहता है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई करें। इसके लिए परिवार ने पत्र भी शासन प्रशासन को भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत दुखद घटना है।
पूरा देश आक्रोशित है। इसमें भाजपाइयों को राजनीति नहीं करना चाहिए। यह राजनीति कीबात नहीं है। यह भरोसे की न्याय की बात है। जब पीड़ित परिवार को सीबीआई पर भरोसा है, तो सीबीआई से जांच कराने में क्या परेशानी है।