NEW DLEHI NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार कार्रवाई के मूड में आई गई है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच, पाकिस्तान सेना ने शनिवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का जवाब दिया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं, पहलगाम हमले का असर घाटी के टूरिज्म पर पड़ रहा है। डल लेक पर टूरिस्ट की कमी दिखी है।
दरअसल, यह गोलीबारी ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी संलिप्तता से इंकार किया और स्वतंत्र जांच की मांग की है। बीते दिनों कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे।
ये भी पढ़ें: गर्मी की छुटि्टयों में दिल्ली जाना होगा आसान, दुर्ग से 18 फेरों के लिए चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन…जानें शेड्यूल
इस बीच, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है। सेना ने शनिवार देर रात बांदीपोरा में TRF के एक्टिव टेररिस्ट अदनान शफी डार का घर गिराया। शनिवार रात को सेना ने त्राल में एक्टिव टेररिस्ट आमिर नजीर वानी का घर गिराया। इधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस तरह पिछले 3 दिन में 10 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकवादियों या उनके मददगारों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बल घाटी में मौजूद ज्ञात आतंकवादियों और उनके समर्थकों की तलाश कर रहे हैं, ताकि पहलगाम जैसे किसी भी हमले को विफल किया जा सके।
वहीं, शनिवार को केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले की निंदा की। राष्ट्रपति मसूद ने कहा कि आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ है। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। घटना में 5 आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। 3 आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: फौती–नामांतरण में हुई देरी तो निपटेंगे पटवारी, जनहित में CM साय ने दिखाए कड़े तेवर
कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने 45 साल के गुलाम रसूल मगरे को उनके घर पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल मगरे को इलाज के लिए जीएमसी हैंडवाड़ा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान करने की कोशिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मगरे सोशल एक्टिविस्ट थे।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: दहशत में आतंकी संगठन, TRF का हमले में शामिल होने से इनकार, जानिए क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के करीब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में उनका विवाद सालों से है। पहलगाम में वह (आतंकवादी हमला) एक बुरा हमला था। उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है। यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं।