BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ में अवैध कब्जे को लेकर सरकार सख्त है। इसे लेकर पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यानी 13 अप्रैल को भिलाई में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। जानकारी के अनुसार गौतम नगर खुर्सीपार वार्ड 42 में नगर निगम की टीम पहुंची और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने 60 घरों पर बुलडोजर चला दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। इस दौरान रहवासियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सभी पीछे हट गए।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार पूरी योजना से पूरी टीम सुबह 8 बजे गौतम नगर पहुंच गई थी। इसके बाद यहां मकान को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। लोगों ने इस दौरान विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें विरोध करने नहीं दिया।
अधिकारियों ने पहले ही गौतम नगर में बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। प्लानिंग के तहत उन्होंने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को भी बुला लिया था। हालांकि इसके बाद लोगों ने विरोध नहीं किया।
ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन-कंप्यूटर समेत 20 टेक प्रोडक्ट को नए टैरिफ से छूट…जानिए ट्रम्प ने क्यों बदला फैसला
इस दौरान पहुंचे पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि वहां नाले और मेन सीवरेज लाइन के ऊपर 250 से ज्यादा घर अतिक्रमण करके बना लिए गए हैं। निगम ने उन लोगों को 10 से ज्यादा नोटिस दिया है। इसके बाद भी वो लोग अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे थे। बताया गया कि सीवरेज लाइन और नाले में अतिक्रमण होने से सबसे अधिक समस्या बारिश में होती है। यहां पानी का सही बहाव ना होने से पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुस जाता है। यहां की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। इससे काफी परेशानी होती है।
ये भी पढ़ें: शराबी पत्नी से नाराज पति ने की हत्या, घर के बर्तन बेचकर शराब पीती थी महिला
जानकारी के मुताबिक निगम की टीम मेन सीवरेज लाइन को क्लियर करने के लिए इसके दोनों तरफ 5-5 फीट एरिया में हुए अतिक्रमण को तोड़ेगी। इसके बाद इस नाले और सीवरेज लाइन को बनाया जाएगा। पार्षद विनोद सिंह का कहना है कि मेन सीवरेज लाइन एक बार बन गई तो खुर्सीपार की सीवरेज की समस्या आने वाले 50 सालों के लिए खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने फिर दिखाई सक्रियता, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान
निगम के मुताबिक टीम ने अतिक्रमण हटाने का काम खुर्सीपार जोन 1 से शुरू किया है। यहां करीब 60-70 घर टूटेंगे। इसके बाद जोन 2 में करीब 80 घर और जोन तीन में 70-80 घर मिलाकर कुल 200 से ज्यादा बेजा कब्जा मकानों को तोड़ा जाएगा। ये सभी मकान मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: एसडीएम ने 50 से अधिक मकानों को ढहाया, बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस नाले की सही से सफाई ना हो पाने से यहां का गंदा पानी सप्लाई की पाइपलाइन में घुसता है। इससे लोग गंदा पानी पीते हैं और इसके चलते हर साल यहां पीलिया और डायरिया की बीमारी फैलती है। अभी दो महीने पहले ही इस वार्ड में पीलिया फैला हुआ था। हालांकि निगम ने दावा कि जल्द ही सीवरेज लाइन से कब्जाधारियों को हटा दिया जाएगा।