AMBIKAPUR NEWS. आरक्षक के घर से ak-47 राइफल के साथ 90 नग जिंदा कारतूस और गहने की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर चोर हैं, जो की अन्य इलाकों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
ये भी पढ़ेंःवक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ मस्जिद में भड़काउ तकरीर, इमाम के खिलाफ नोटिस जारी
इसमें गंभीर मामला यह है कि इन चोरों में से एक चोर की मां भी चोरी की वारदातों में अपने बेटे का साथ देती थी और मॉर्निंग वॉक करने के बहाने घरों की रेकी कर बेटे को चोरी करने की सलाह देती थी। पुलिस ने इस मामले में एक चोर की मां को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल 1 और 2 अप्रैल की दरमियानी रात गांधीनगर इलाके के रहने वाले आशीष तिर्की जो की आरक्षक है और बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ का गनमैन है, उसके घर पर चोरी हो गई थी। गंभीर बात यह की इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने आरक्षक के ak-47 राइफल और जिंदा कारतूस को भी चुरा लिया था। जैसे ही इस मामले की शिकायत थाने पहुंची पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी के साथ-साथ साइबर सेल की मदद से इस मामले की जांच शुरू की और पुलिस को पता चला कि सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे नाम के दो शातिर चोर इस घटना में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने जैसे ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया, उन्होंने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया बल्कि चोरी के राइफल के साथ जिंदा कारतूस और गहने भी पुलिस ने उनके पास से बरामद कर लिए।
पुलिस का कहना है कि दोनों शातिर चोर न सिर्फ शातिर अपराधी हैं बल्कि नशेड़ी भी हैं इनके पास से पुलिस ने नशे की इंजेक्शन और दवाइयां भी जप्त की हैं। पुलिस का कहना है कि सागर चौहान की मां शांति चौहान भी अपने बेटे को चोरी की वारदातों में सहायता पहुंचाती थी। शांति चौहान मॉर्निंग वॉक के बहाने अलग-अलग इलाकों में जाती और वहां रेकी कर इसकी सूचना अपने बेटे को देती थी।
पुलिस ने शांति चौहान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला तो दर्ज किया ही है, साथ ही साथ आर्म एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज किया है।
ak-47 और जिंदा कारतूस के चोरी होने के बाद से आशंका थी कि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है, ऐसे में जल्द ही इस मामले का खुलासा किये जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।