RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। प्रदेश से गुजरने वाली 35 से ज्यादा ट्रेनों को आज यानी 16 अप्रैल से कैंसिल कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीख तक रद्द रहेंगी। यह फैसला भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन का काम होने के चलते लिया है। इससे छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार जाने वाले यात्रियों को अप्रैल और मई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले भी इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किए 10 सटोरिए

- 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 8 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप, कैंप में 155 हिन्दू छात्रों को नमाज पढ़ाया, मुस्लिम बनने किया ब्रेन वॉश, जानिए पूरा मामला

- 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल.
- 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल।
- 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: Breaking: IAS रजत कुमार बने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अफसरों का भी ट्रांसफर… देखें लिस्ट

- 16 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: रायगढ़ में मां—बेटी की जघन्य तरीके से हत्या, हत्यारों ने ईंट पत्थरों से ढका दोनों का शव

- 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
- 14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: PNB से धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम पुलिस ने जेल भेजा; अब लाया जाएगा भारत

- 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे ही ऑनलाइन बदल सकते हैं आधार कार्ड में पता, ये दस्तावेज लगेंगे…जानें पूरा प्रोसेस





































