JAGDALPUR NEWS. होली के जश्न के बीच जगदलपुर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान वाहन में कुल 9 युवक सवार थे, जिनमें सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
होली खेलने के बाद नहाते समय महिलाओं से अभद्रता, पुलिस ने 7 युवकों को दबोचा, 9 की तलाश जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक होली खेलकर नहाने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन की तेज रफ्तार को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
पूर्व CM भूपेश बघेल बोले-बेटे चैतन्य बघेल को ईडी से नहीं मिला कोई नोटिस
बता दें कि होली की खुशी के बीच हादसे की दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। महासमुंद और बलौदाबाजार जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई हैं। होली पर्व से ठीक पहले हादसे में मौत की खबर से कई घरों में मातम पसर गया। हादसे में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की मौत हो गई थी।
महासमुंद में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कसीबाहरा के समीप दोपहर एक बजे के आसपास हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा ओंकारबंद के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। बताया गया कि बागबाहरा निवासी ताहर सिंह का परिवार कार सवार में सवार था। वहीं नेशनल हाइवे में कार और ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हुई जिसमें सभी की मौत हो गई।
भिलाई: सड़क हादसे में BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की मौत…जानिए कैसे हुआ हादसा
बलौदाबाजार में 3 ने गंवाई जान
जिले में पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक बच्चा शामिल थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अस्पताल भेजा । हादसे के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
SBI में इतने पदों पर भर्ती होगी, रिटायर्ड ऑफिसर्स को भी मिलेगा मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा