RAJNANDGAON NEWS. मिशन साइबर सुरक्षा के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा कंबोडिया स्कैम सेंटर के इंटरनेशनल साइबर ठग को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में भी पुलिस ने इस इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के 04 सदस्यों को किया था ।
इंटरनेशनल साइबर ठगों के गिरोह द्वारा कम्बोडिया स्थित स्कैम सेंटर में विभिन्न फर्जी इन्वेस्टमेन्ट कंपनी एवं ऑनलाईन जॉब व टास्क के नाम पर भारतीय लोगों से लगातार ठगी की जा रही है।
इस गिरोह द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में राजनांदगांव पुलिस ने डुंगरी वलसाद गुजरात निवासी आरोपी अल्केष कुमार मांगे को गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में कंबोडिया में रहकर कॉल सेंटर चला रहा था।
राजनांदगांव सीएसपी ने बताया कि आरोपी अल्केष कुमार मांगे के कंबोडिया से वापस बैंकॉक होते हुये पुणे एयर पोर्ट आने की सूचना पर साइबर टीम द्वारा उसे विमानतल पुणे से हिरासत में लिया गया है।
आरोपी अल्केष कुमार मांगे माह जनवरी 2025 से कंबोडिया गया हुआ था। आरोपी द्वारा कंबोडिया जाने के पूर्व भी मुंबई में अपने अन्य साथियों के साथ सक्रिय रहकर कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर को बैंक खाता व किट उपलब्ध कराने का काम किया जाता था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम कार्ड्स, 08 नग सिमकार्ड जप्त किया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।