KAWARDHA NEWS. भोरमदेव महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपद्रव करने और कुर्सियां तोड़ने वाले आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। इस घटना को लेकर कबीरधाम पुलिस ने इन आरोपियों की फोटो जारी की है। पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा।
पुलिस द्वारा जारी की गई फोटो और वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई है, और अब उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंःसक्ती जिले में ACB की दबिश, जैजैपुर मंडल निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़े गए
पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की जा रही है ताकि आम जनता को इनकी पहचान हो सके और ये अपराधी फरार न हो सकें। किसी भी व्यक्ति को यदि इन आरोपियों के बारे में जानकारी हो, तो वह पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479254954 पर संपर्क कर सकता है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए।
कबीरधाम पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह सामने आए और पुलिस को सूचित करें। पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता से काम कर रही है और सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।