DURG NEWS. दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात घटी। चार नकाबपोश हमलावरों ने बेरहमी से एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंःकबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया
यह खौफनाक घटना एसआर हॉस्पिटल के पास स्थित इंदर ढाबा के सामने हुई। मृतक युवक की पहचान अवतार मरकाम के रूप में हुई है, जो उस समय अपने दोस्त के साथ ढाबे पर मौजूद था।
अचानक, चार नकाबपोश हमलावर वहां पहुंचे और अवतार पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके गले, छाती और कान के पास कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
घायल अवतार मरकाम को तत्काल शंकराचार्य हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल बन गया है।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, अवतार को अस्पताल ले जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल, अपराधियों के फरार होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह व्यक्तिगत रंजिश, पुरानी दुश्मनी या गैंगवार का नतीजा तो नहीं।