RAIPUR NEWS. गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में मारा गया है। इसके बाद मीडिया ने जेल में गैंगस्टर अमन साव के फोटो शूट का खुलासा किए। इसके बाद रायपुर सेंट्रल जेल में हड़कंप मच गया। जेल के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलने से प्रशासन में खलबली मच गई।
जेल में अमन साव द्वारा किए गए फोटो शूट की खबर सामने आने के बाद जेल DIG आनन फानन में सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने तुरन्त जेल के बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
सूत्रों के मुताबिक, अमन साव आराम से जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था और वहीं से अपने गैंग का संचालन भी कर रहा था। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन अब अपनी कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर रहा है। यह घटना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, अब कोटमसर गुफा को मिलेगी नई पहचान
बता दें कि गैंगस्टर अमन साहब का एनकाउंटर किए जाने के बाद कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसमें यह स्पष्ट हो रहा था कि अमन साव ने जेल में ही फोटो शूट करवाया है । इतना ही नहीं उसने इन फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल में भी शेयर किया है। इस खबर के सामने आने के बाद आज जेल डीआईजी आनंद फानन में निरीक्षण करने पहुंचे हुए हैं।
Bed सहायक शिक्षिकाओं ने सावित्री बाई फुले की मनाई पुण्यतिथि, बोलीं- अपने हक के लिए लड़ रहे हैं हम
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर कर दिया गया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि रायपुर से रांची ले जाते समय गैंगस्टर ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।
Rashifal : आज सुकर्मा योग…इस राशि के जातकों को आज मिल सकता है उनका बकाया रुपया
गैंगस्टर अमन साव पर रायपुर से लेकर रांची तक कई मामले दर्ज हैं। जो की इन राज्यों में आतंक का पर्याय बन रहा था। पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से छत्तीसगढ़ में सियासी बयान बाजी भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अमन साव के एनकाउंटर को पुलिस की विफलता बताया है।