BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी कही जाने वाली भिलाई में एक बार फिर पानी का संकट होगा। दरअसल, आज यानी 18 फरवरी से तीन दिनों तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। निगम से मिली जानकारी के अनुसार फिल्टर प्लांट के मरम्मत का काम चलेगा जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। 18 फरवरी से संयंत्र को शटडाउन किया जा रहा है। बैकअप के लिए निगम ने टैंकर की व्यवस्था की है। भिलाई नगर निगम के इंजीनियरों ने निर्णय लिया है कि वो 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे से जलशोधन संयंत्र में शटडाउन लेकर राइजिंग पाइप लाइन की मरम्मत का काम करेंगे।
जानकारी के मुताबिक भिलाई नगर द्वारा निर्मित 66 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र से फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई रिसाली और भिलाई के अलग-अलग वार्डों में की जाती है। इस संयंत्र में पानी भरने वाली राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज की समस्या हो गई है, जिसका मरम्मत करना जरूरी हो गया है। मरम्मत का काम 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा। इसलिए इन तीन दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भगत ने कांग्रेस के चार बड़े नेताओं पर फोड़ा निकाय चुनाव में हार का ठीकरा, भाजपा ले रही मजे
जानकारी के अनुसार पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत करने के दौरान 19 फरवरी की शाम को फरीद नगर और स्मृति नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 20 और 21 फरवरी को नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खम्हरिया एवं नगर निगम रिसाली के रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली उच्च स्तरीय जलागारों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी।
गांवों में सरकार चुनने बंपर वोटिंग… 76 फीसदी मतदान, धमतरी में बुजुर्ग की मौत, सूरजपुर में प्रत्याशी का फोड़ा सिर
बताया गया कि जहां पानी की सप्लाई बंद रहेगी, वहां टैंकर से सप्लाई होगी। गर्मी का मौसम ना होने से यूं तो पानी की उतनी समस्या नहीं होगी, लेकिन इसके बाद भी निगम प्रशासन ने टैंकर की व्यवस्था बैकअप के रूप में की है। यदि किसी वार्ड में अधिक पानी की किल्लत हुई तो वहां टैंकर के जरिए भी पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें: शादी समारोह में खूनी संघर्ष, युवक की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या
बता दें कि 66 MLD जल शोधन संयंत्र में पाइप लाइन के जरिए शिवनाथ नदी से पानी की आपूर्ति की जाती है। यह पाइप लाइन दुर्ग के अलग-अलग क्षेत्र से होते हुए 66 एमएलडी को जोड़ती है। इसी पाइप लाइन में नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर के पीछे लीकेज की समस्या हो गई है।