BOLLYWOOD NEWS. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मों के रिलीज होने का ट्रेंड चल चुका है। एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 21 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। मूलरुप से तेलुगु फिल्म होने के नाते अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हिंदी भाषा में भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट डे पर डाकू महाराज ने दुनियाभर में करीब 56 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है।
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली-NCR व बिहार …जानिए वजह और पूरा गणित
बता दें कि इस फिल्म हिंदी रिलीज के बारे में नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा था कि प्रशंसकों का प्यार और प्रतिक्रिया वाकई में अच्छी रही। ‘डाकू महाराज’ एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं उत्साहित हूं कि यह अब पूरे भारत में हिंदी दर्शकों तक पहुंच रही है।
ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, अभी तक 7.38% वोटिंग
नंदमूरि बालाकृष्ण की डाकू महाराज फिल्म का डायरेक्शन बॉबी कोली ने किया है और अपने डायरेक्शन के दम पर उन्होंने एक शानदार एक्शन-मसाला मूवी तैयारी की है। इसके दम पर डाकू महाराज ने राम चरण स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर को कड़ी टक्कर दी है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp में अब खुद बना सकेंगे अपनी यूनिक थीम, कलर बदलना होगा आसान…जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि रिलीज के पहले दिन जहां एक तरफ गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दूसरी तरफ डाकू महाराज ने 22.50 करोड़ की इनकम की है।