BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान कल संपन्न होने वाला है और उससे पहले आज प्रत्याशियों ने मतदाताओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान कई जगह पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदने का प्रयास भी किया जा रहा है।
कल यानि 17 फरवरी को ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले मतदाताओं को पैसे देकर खरीद फरोख्त की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐस ही एक मामला ग्राम पंचायत चरगढ़ के सरनापारा में देखने को मिला। जहां मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। सरपंच पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दो महिलाएं गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं को पैसे बांट रही थी। कुछ ग्रामीणों में इसका विरोध किया और उन महिलाओं को पैसे समेत पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई गांव में आक्रोश का माहौल भी फैल गया था।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी एक लाख से ज्यादा, लेकिन इस तारीख तक ही कर सकते हैं आवदेन
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मतदाताओं ने कहा कि प्रति वोट ₹200 से ₹400 दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए यह पैसे दिए जा रहे थे। वहीं पैसे बांट रही महिलाओं ने भी मीडिया के सामने कबूल किया कि उन्होंने कुछ मतदाताओं को पैसे दिए थे।
ये भी पढ़ें: 46 साल में दिखी ऐसी भीड़, जो दबे, वे उठे नहीं…जानिए दिल्ली भगदड़ में 18 मौतों की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: प्रदेश की 49 नगर पालिकाओं में से 35 पर भाजपा लहराया भगवा, कौन कहां बना अध्यक्ष.. जानिए सीटवार रिजल्ट