JASHPUR NEWS. जशपुर में एक महिला को रात में बातचीत के बहाने घर से बाहर बुलाकर और फिर जबरन जंगल लेजाकर दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवनारायण सोनवानी महिला से पहले से ही परिचित था ।
दरअसल, पीड़िता महिला से शिवनारायण सोनवानी का बीते 1 वर्ष लगातार उसके घर आना जाना एवं जान पहचान थी । 18 जनवरी की रात शिवनारायण महिला के घर के बाहर पहुंचकर जरूरी बात कहते हुए उसे बाहर बुलाया। महिला के बाहर आने पर आरोपी ने उसे जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गया एवं महिला के मना करने के बावजूद उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला को दूसरे लड़के से बात करने की बात करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए महिला का मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया। आरोपी की मारपीट से महिला के कान नाक में भी गंभीर चोटे आई । महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी वहीं पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया एवं आरोपी की पताशाजी की ।