अभय तिवारी
BALODA BAZAR. परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों दोस्त रायपुर में एक जगह पर रोजी मजदूरी का काम करते थे जो अपने दोस्त इच्छा राम के गांव बोईडीह और उसके ससुराल आया था। मृतक युवक पहले अपने घर गया फिर वहां से बेटी से मिलने ससुराल चला गया। जहां बेटी को स्कूल बैग देने के बाद पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने की बात कह कर बाइक से चले गए । जो थोड़ी दूर जाने के बाद उसकी मोटरसाइकिल एक बड़ी गाड़ी से टक्कर हो गयी और इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार पलारी थाना के ग्राम बोईडीह निवासी मृतक इच्छा कुमार सातसुल्तान (34) अछोली भैंसा निवासी अपने दोस्त दुलेश्वर साहू (30) के साथ रायपुर से अपनी बेटी को स्कूल बैग देने अपने ससुराल सलोनी आया था। जहां उनकी बेटी कक्षा छठवीं में पढ़ाई करती है बेटी को स्कूल बैग देने के बाद वापस मोटरसाइकिल पर दोनों दोस्त रायपुर लौट रहे थे । तभी रोहांसी लवन मुख्य मार्ग पर सेमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इच्छा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल उसका दोस्त दुलेश्वर साहू को जिला अस्पताल बलौदा बाजार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ गुजरने वाली 6 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने इस लिया फैसला…शेड्यूल भी जारी
घटना की सूचना पर पलारी थाना के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया और वहीं मृतक के शव को वाहन में स्वयं ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया।
ये भी पढ़ें: फिर मचेगा धमाल…स्त्री 3, भेड़िया 2, चामुंडा जैसी इन फिल्मों को बनेगा सीक्वल, जानिए कब होगी रिलीज
प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि रोहांसी लवन मार्ग पर सेमरिया मोड़ पर बाइक और एक बड़ी गाड़ी में टक्कर हो जाने से दो दोस्तो की मौत हो गई है जिसमें एक घायल की बलौदा बाजार जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के पास भेज दिया है।वही पुलिस को शव उठाते देख स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए एवं जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई।