KANPUR NEW. कानपुर में पुलिस ने गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लगभग दर्जन भर गाड़ियों के काफिले के साथ गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर मौज करने निकला था। खुलेआम स्टंटबाजी करते हुए जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई। बताया जा रहा है कि पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह छज्जे पर लटक कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़ा। इस दौरान उसने बचने के लिए ईंट से हमला कर खुद को घायल भी कर लिया।

दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर कानपुर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें दर्जन भर लग्जरी गाड़ियों के साथ गैंगस्टर अजय ठाकुर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो में साफ़ दिख रहा था कि इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी और उनमे डर का माहौल पैदा हो रहा था। किसी भी गाडी में नंबर प्लेट नहीं थी। इतना ही नहीं सभी गाड़ियों पर काली फिल्म लगी थी और हूटर भी बज रहा था। सबसे आगे चल रही महिंद्रा स्कॉर्पियो में गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा था। वो अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलीब्रेट करने निकला था।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे के पीड़ितों का इस महीने से होगा कैशलेस इलाज, 1.5 लाख रु. की सीमा भी तय

गैंगस्टर अजय ठाकुर के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार उस पर दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। जिला बदर होने के बाद भी वह जिले के अंदर बेखौफ घूम रहा था। फिलहाल पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालना, हमला करना और आत्महत्या की कोशिश आदि मामलों में FIR दर्ज कर ली है।

वायरल वीडियो में गैंगस्टर निराला पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता दिकहि दे रहा है। काले रंग की स्कॉर्पियो में आगे वो और काला चश्मा पहले उसकी गर्लफ्रेंड बैठी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजय अपनी गाड़ी को गोल-गोल घुमा रहा है और उसके पीछे गाड़ियों का पूरा काफीला है।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप

बता दें, अजय ठाकुर पर करीब दो साल पहले डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी का शोषण करने का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।





































