KANPUR NEWS. कानपुर में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहाँ डीएम ने पुलिस से पीड़ित एक शख्स को गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनाया है। टैक्सी चालक पीड़ित जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुँचा था। अपनी ब्यथा सुनाते हुए कहा था, साबह पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और अपमान किया। शिकायत करते दौरान डीएम के समक्ष फबक कर रोने लगा था।
पढ़ें:महाकुम्भ में खूब लुभा रहे अयोध्या के रामलला दर्शन, आइये जानते हैं कहाँ हैं राम मन्दिर?
दरअसल पेशा से टैक्सी चालक राकेश ने डीएम को बताया था कि साहब उसे पुलिस ने पीटा है और अपमान किया है। वह हनुमंत विहार का रहने वाला है। नौबस्ता क्षेत्र में जाम के दौरान हॉर्न बजाने से पुलिसकर्मी ने आपा खोते हुए न केवल उसे डंडे से पीटा, बल्कि उसका अपमान भी किया। उसके ऑटो को भी नुकसान पहुँचाया। थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पढ़ें:अरे कहाँ है सब लोग…आप लोग पीछे कहाँ छुपे हैं? सहयोगी दल के नेताओं को ऐसे बुलाया योगी ने
नवआगंतुक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने फरियादी की पूरी बात सुनी और उसे ढाँडस बंधाया। इसके साथ ही डीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक राकेश की शिकायत को गम्भीरता से लिया गया है। यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं है। यह एक संदेश है कि प्रशासन सदैव नागरिकों के आत्मसम्मान के लिए खड़ा है।
पढ़ें:महाकुम्भ से CM बाबा की महासौगात, आइये जाने किन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
राकेश को 26 जनवरी की सुबह झण्डारोहण समारोह में बुलाया गया है। यहाँ उन्हें विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मामले की जाँच एडिशनल डीसीपी ट्राफिक कर रहे हें। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें:पुजारी ने क्यों की थी रामजानकी मन्दिर से मूर्तिं चोरी? सपा नेता से मिलकर किया था काण्ड
पीड़ित राकेश का यह मामला आम नागरिकों के आत्मसम्मान से जुड़ गया है। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह के इस संवेदनशीलता से भरे कदम ने संदेश दिया है कि सरकारी तंत्र जनता के साथ है।
पढ़ें:अपनों के नृशंस हत्यारे दम्पती को फांसी, कोर्ट ने माना रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस