BHILAI NEWS. पॉवर जिम सेक्टर-6 भिलाई में छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग असोशिएशन के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय सीजी प्रो बैंचप्रेस एण्ड डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप-2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम के साथ प्रतिभाग किया। अपने हुनर का लोहा मनवाकर खूब वाहवाही लूटी। इसमें सब जूनियर वर्ग की बैंचप्रेस में बिलासपुर के लैंडर जूडे सायमस ने प्रथम, जोरातराई उताई के निखिल सिखा ने द्वितीय व रायपुर के वेदान्त साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर की डेडलिफ्ट में भी बिलासपुर के लैंडर जूडे सायमस ने प्रथम, रायपुर के वेदान्त साहू ने द्वितीय व दुर्ग उतई के लकी देवांग ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग बैंचप्रेस में कवर्धा के रूपम देवांगन ने प्रथम, धमतरी के देवराज साहू द्वितीय व एमसीबी के साहिल तोप्पो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर डेडलिफ्ट में धमतरी के देवराज साहू ने प्रथम, कवर्धा के रूपम देवांगन ने दूसरा व कवर्धा के ही मोहित कुमार जंघेल तीसरे स्थान पर रहे।
सब जूनियर बैंचप्रेस में बिलासपुर के सिद्धान्त यादव प्रथम व डेडलिफ्ट में सिद्धान्त यादव प्रथम व दुर्ग के शिवम कुमार दूसरे, जूनियर वर्ग बैंचप्रेस में रायपुर के गौरव चक्रवर्ती प्रथम, दुर्ग के शरोन दूसरे व रायपुर के प्रखर अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर डेडलिफ्ट में बीएसपी के कौशल पटेल प्रथम, रायपुर के गौरव चक्रवर्ती दूसरे व रायपुर के प्रखर अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, सुरक्षा पर सवाल AC कोच में कैसे लगी आग
सीनियर वर्ग बैंचप्रेस व डेडलिफ्ट में एमसीबी के मयंक सिंह फर्स्ट व विलासपुर के विशाल दास मानिकपुरी सेकंड रहे। सीनियर वर्ग बैंचप्रेस व डेडलिफ्ट में राजनांदगांव के शेख आलिम ने बाजी मारी