BIJAPUR NEWS. बीजापुर में 13 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है। इनमें 5-5 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली इलाके में सक्रिय रूप से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिशों में भागीदार रहे हैं। इसमें एक दम्पति भी हैँ जो लाल आतंक से साथ छोड़ मुख्यधारा में आ गये
बीजापुर में 13 नक्सलियों ने “नियद नेल्लानार” योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। इनमें 5-5 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी नक्सली इलाके में सक्रिय रूप से नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिशों में भागीदार रहे हैं। इन पर विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सरेंडर करने वाले माओवादियों ने बताया कि वे राज्य सरकार की “नियद नेल्लानार” योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। सरकार अब उनके पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी और उन्हें योजना के तहत सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सलाखों के पीछे मुकेश चंद्राकर के हत्यारे, कोर्ट ने 21 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा
बता दें कि हाल ही में बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला किया था। सोमवार को हुए इस हमले में माओवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया था। इस घटना में डीआरजी और बस्तर फाइटर के 8 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में चली गई 6 लोगों की जान….देखें हादसे का वीडियो
इसके पहले आज सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। 30 नंबर प्लाटून कमांडर मुकेश समेत दो अन्य नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।