अभय तिवारी
BALODA BAZAR-BHATAPARA. गांजा, ब्राउन सुगर, नाइट्रा टेबलेट और ना जाने ऐसे कितने ही गैरकानूनी मादक पदार्थों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अंतर्राज्यीय तस्करों की सक्रियता देखी जा रही है। कुछ महीनें पहले ही ब्राउन सुगर एवं नाइट्रा टेबलेट्स के साथ कोलकाता पश्चिम बंगाल के कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए थे।
ये भी पढ़ें: Breaking: पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थियां बिखरी मिलीं, विसर्जन से पहले टूटा मिला कलश
अब आज सर्किट हाउस भाटापारा के पास गांजा बेचते हुए झाँसी के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गांजा के अंतर्राज्यीय मामलो में ये कुछ महीनों में ही दूसरा मामला है। कुछ दिनों पहले ही जिले की गिधौरी पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
गांजा बेचने वालो में इस प्रकार की निडरता होती है कि जितने भी केस आप देखेंगे उनमे ज्यादातर में तो तस्कर अपनी मोटर साइकिल, साइकिल या बिना वाहन के ही एक नियोजित स्थान में खड़े हो कर ग्राहकों का इंतेजार करते रहते है। इस प्रकरण में भी आरोपी, भाटापारा के सर्किट हाउस के पास खड़े होकर ग्राहकों का इंतज़ार ही कर रहा था। ग्राहक आए की नहीं पता नहीं पर पुलिस ज़रूर धमक पड़ी।
ये भी पढ़ें: ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे, विवादित बयान पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी सफाई
पुलिस ने आरोपी जगदीश वर्मा के पास रखे 2 बैग एवं एक ट्रॉली सूटकेस को जब सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया तो पाया कि ये जनाब तो गंजा बेच रहे थे। इनके पास अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला। तौल करने पर गांजे का वजन लगभग 19 किलो निकला(18.860kg), जिसकी बाजार की क़ीमत 1,88,060 रुपये है। आरोपी जगदीश वर्मा के पास से एक मोबाइल भी मिला है।
आरोपी जगदीश वर्मा की उम्र 38 वर्ष है और वह ग्राम कहरी थाना मऊरानीपूरी जिला झांसी उत्तरप्रदेश का निवासी है।