BOLLYWOOD NEWS. पुष्पा 2 पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज के 37वें दिन इसे सिनेमाघरों में अभिनेता रामचरण की लेटेस्ट रिलीज ‘गेम चेंजर से मुकाबला करना पड़ा। ‘गेम चेंजर’ने आते ही अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का खेल बिगाड़ दिया है। इतने दिनों में पहली बार ‘गेम चेंजर ने 2 करोड़ से कम कमाई की है।
पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से राज कर रही है। पुष्पा 2 का कोई बाल भी बांका कर पाई हो। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इतनी कमाई कर ली है कि अब मेकर्स की तिजोरियां भी नोटों से फुल हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुष्पा 2 रूकने को तैयार नहीं हैं। इसी के साथ ये फिल्म अब रिलीज के छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन के लिए मौका…नगरीय निकाय चुनाव के बाद भर सकेंगे फॉर्म, छूटी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए
पुष्पा 2 ने 10.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 725.8 करोड़ रही। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 129.5 करोड़ रुपये रहा। चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ की कमाई 69.65 करोड़ रुपये रही।
दुर्ग के मनीष पारख को मिला प्राइड ऑफ़ सेंट्रल इंडिया का अवार्ड, दिल्ली में चिराग पासवान ने किया सम्मानित
पांचवें हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ का कारोबार 25.25 करोड़ रुपये रहा। वहीं अब फिल्म की रिलीज के 37वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने 37वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है।
पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले
इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 37 दिनों की कुल कमाई अब 1213.15 करोड़ रुपये हो गई है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है जिसे सबसे ज्यादा फॉलो और सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।