BHILAI NEWS. भिलाई के बेटों ने कमाल कर दिया है। तीन आईआईटीयन बेटों ने अपनी नई स्टार्टअप कम्पनि शुरू की है। इस कम्पनि के बारे में पीएम मोदी के समक्ष विजन पेश किया है। इससे न केवल भिलाई, बल्की पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है। भिलाई के तीन आईआईटीयन छात्रों के अपने नये स्टार्टअप प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष प्रस्तुतीकरण की पीएम द्वारा भी सराहना की गई है।
बताते चलें कि भिलाई के तीन आईआईटीयन छात्र अमन कुमार राय, रोहित पटेल व अनुराग दानी ने अपनी नई स्टार्टअप कम्पनि एरोलीप फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड स्टार्ट की है। यह एक अत्याधुनिक जिम मशीन है। यह मशीन आपके शारीरिक मापदण्ड के अनुसार अनुकूलित करती है। तीनों आईआईटीयन भिलाई के हैं। जिसका प्रस्तुतिकरण पीएम मोदी के विजन “विकसित भारत 2047”में हुआ।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा बेटे हरीश साथ गिरफ्तार, ED का बड़ा एक्शन
स्टार्टअप कम्पनी खोलने वाले छात्रों में से एक अमन कुमार राय द्वारा पीएम मोदी के विजन “विकसित भारत 2047” को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी स्टार्टअप कम्पनि प्रस्तुत की। मशीन की खूबियों और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया गया। अमन द्वारा पीएम मोदी के सामने बेहिचक और बेझिझक बात की और मशीन के बारे में विस्तार से बताया। जिससे प्रधानमंत्री मोदी प्रभावित हुए और पीएम मोदी द्वारा मुक्त कण्ठ से सराहना की गई। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दीं। इससे न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ।
गौरतलब है अमन कुमार राय भिलाई के प्रतिष्ठित कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय के सुपुत्र हैं। वहीं भिलाई के ही आईआईटीयन रोहित पटेल आर के पटेल के पुत्र हैं और आईआईटीयन अनुराग दानी डॉ दानी के पुत्र हैं।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, फरार आरोपी रवि मिश्रा गिरफ्तार